महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमले की आज 14वीं बरसी है। इस आतंकी हमले में आतंकियों ने 160 से ज्यादा लोगों की जान ले ली थी. इस बीच राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मुंबई हमले के पीड़ितों को याद किया.उन्होंने कहा कि 26/11 की बरसी पर देश उन लोगों को कृतज्ञता के साथ याद कर रहा है जिन्हें हमने खोया. हम उनके प्रियजनों और परिवारों के दुख को साझा करते हैं। राष्ट्र उन सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करता है जिन्होंने बहादुरी से लड़ाई लड़ी और कर्तव्य का पालन करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने हमले में जान गंवाने वालों को भी याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने कहा कि आतंकवाद मानवता के लिए खतरा है। भारत समेत पूरी दुनिया 26/11 के हमले में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दे रही है। पूरी दुनिया शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है। जिन लोगों ने इस हमले की साजिश रची उन्हें न्याय के कठघरे में लाया जाना चाहिए। दुनिया भर में आतंकवाद के हर पीड़ित के प्रति हमारी संवेदना।