फिलीपींस में वैन का टायर फटने से 3 लोगों की मौत व 14 घायल

0
45

फिलीपींस की राजधानी मनीला के उत्तर में पंगासिनन प्रांत में राजमार्ग पर वैन का टायर फट जाने कारण हुए भीषण हादसे में 3  लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को बताया कि वैन मनाओग शहर में उत्तर से एक रोमन कैथोलिक चर्च की ओर जा रही थी।

दुर्घटना पंगासिनन शहर रोजलेस में शनिवार को स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजे हुई। वैन में सवार यात्रियों ने पुलिस को बताया कि वैन का एक टायर फट गया, जिससे वैन सड़क किनारे लगे अवरोधक से टकरा गई।  पुलिस जांच से पता चला कि वैन में केवल 15 लोग बैठ सकते थे, लेकिनउसमें 17 लोग सवार थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here