देश में रविवार को 50,911 नए मरीज मिले, जो 4 लाख के उच्चतम स्तर से 87% कम

0
70

कोरोना संक्रमण थमने का सुखद सिलसिला जारी है। देश में रविवार को 50,911 नए मरीज मिले, जो 4 लाख के उच्चतम स्तर से 87% कम हैं। यह स्तर 5 अप्रैल, यानी 77 दिन बाद हासिल हुआ है। अहम बात यह है कि रविवार को सिर्फ 4 राज्यों तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र और महाराष्ट्र में 5 हजार से ज्यादा मरीज मिले। जबकि, दूसरी ओर बड़ी आबादी वाले यूपी, बिहार समेत 11 राज्यों में 300 से भी कम मरीज मिले।

रविवार को देश में संक्रमण की दर (टेस्ट पॉजिटिविटी रेट) भी 3% के करीब पहुंच गई, जो एक महीने पहले 17 मई को 15% से ज्यादा थी। यानी, तब हर 100 टेस्ट में 15 से ज्यादा मरीज मिल रहे थे, अब सिर्फ 3 मरीज मिल रहे हैं। कोरोना से जंग के लिए सोमवार को मध्यप्रदेश, हरियाणा समेत कुछ राज्यों में ‘मेगा वैक्सीनेशन डे’ मनाया जाएगा।

मध्यप्रदेश में सोमवार को 10 लाख टीकों का लक्ष्य है। आंध्रप्रदेश ने रविवार को ही 13 लाख टीके लगाकर मेगा वैक्सीनेशन डे मना लिया। केंद्र सरकार के अनुसार, राज्यों के पास अभी 6.35 करोड़ टीके बचे हुए हैं। मंगलवार तक 25 लाख टीके राज्यों को और मिलेंगे। अगले महीने जुलाई में देश में 17 करोड़ टीके तैयार होंगे।

अमेरिका ने टीकों से रोकी संक्रमण की लहर, अब हमारी बारी

अमेरिकी शहरों में 70% से ज्यादा आबादी को टीके लग चुके हैं। वैज्ञानिक बता रहे हैं कि इस वजह से संक्रमण रुक गया है। इसी तरह भारत में तीसरी लहर को रोकने में टीके ही अहम भूमिका निभाएंगे।

नए मरीजों में गिरावट का दो हफ्ते का ट्रेंड

थोड़ी चिंता भी…मौतें अब तक 64% ही घटी हैं

रविवार को 1,413 मौतें हुईं। यह आंकड़ा उच्चतम स्तर से 64% घटा है। विशेषज्ञ कह रहे हैं कि केस नहीं बढ़े तो अगले हफ्ते मौतों का आंकड़ा 1 हजार तक पहुंचेगा।

राहत की 4 अहम बातें- यूपी-बिहार समेत 11 बड़े राज्यों में नए केस 300 से कम

1.भारत अब सबसे संक्रमित देश नहीं– भारत में बीते 7 दिन में 4.42 लाख केस मिले। ब्राजील में सर्वाधिक 5.07 लाख मिले हैं

2.जिस तेजी से संक्रमण फैला, वैसे ही घट रहा– रोजाना केस 50 हजार से 4 लाख होने में 37 दिन लगे थे, 4 लाख से 50 हजार होने में 45 दिन लगे

3.संक्रमण का फैलाव एक हिस्से में सीमित- रविवार को 38,990 (77%) केस सिर्फ तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, आंध्र, महाराष्ट्र में मिले

4.100 टेस्ट में 3 केस, 1 माह पहले 15 मिले थे- संक्रमण दर 5 गुना घट चुकी, यूपी-बिहार समेत 10 बड़े राज्यों में दर 1% के पास पहुंच चुकी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here