वलसाड : वलसाड सहित 6 तहसील और संघ प्रदेश में खेती लायक बारिश, किसानों को मिली राहत

0
108

वलसाड जिले में मेघ राजा की तीसरे राउंड में तुफानी एंट्री के बाद किसानों में खुशी की लहर देखी जा रही है। धान की रोपाई के लिए पिछले दो सप्ताह से किसान बारिश की राह देख रहे थे। ऊपरी इलाकों में भारी बारिश से वलसाड की औरंगा, पारडी की पार और कोलक नदी, धरमपुर की मान नदी में बाढ़ आने के बाद तमाम छोटे-मोटे कोजवे जलमग्न हो गए जिससे कई इलाकों में वाहनों का अवागमन ठप रहा। ग्रामीण इलाकों में कोजवे डूब जाने से धरमपुर और कपराडा तालुका में लोगों को काफी परेशानियां हुई।

 

गुरुवार को वलसाड जिला सहित अधिकांश दक्षिण गुजरात के इलाके में मूसलाधार बारिश हुई। बुधवार की शाम से ही बादल छाए रहे थे और शाम 6 बजे के बाद बारिश का दौर शुरू हुआ जो गुरुवार शाम 6 बजे तक जारी रहा। इन चौबीस घंटों में सर्वाधिक बारिश धरमपुर में 5.5 इंच हुई है जबकि कपराडा में 4.5 इंच, पारडी में 2.5 इंच, वलसाड में 2 इंच और वापी में पौने दो इंच बारिश हुई है। जिसके चलते जगह-जगह जलजमाव की स्थिति भी उत्पन्न हो गई। इधर, पिछले दो सप्ताह से बारिश का इंतजार कर रहे किसानों में खुशी का माहौल देखा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here