60 किलो वजन के अगजर को रेस्क्यू कर झाड़ियों मे से निकाला

0
47

जिले के बस्सी क्षेत्र में सोमवार रात अजगर के आबादी क्षेत्र में आने से हड़कंप मच गया। 17 फीट लंबे अजगर को देखने के लिए आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। वन विभाग की टीम ने 60 किलो वजन वाले अजगर का रेस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया।

बस्सी क्षेत्र के जयसिंहपुरा पालका गांव में रात को अचानक 17 फीट लंबा अजगर आ गया। आबादी इलाके में अजगर को देखकर लोग डर के मारे एकत्रित हो गए। गांव वालों की सूचना पर वनपाल प्रताप सिंह, वनरक्षक मुकेश खारोल और वन रक्षक योगेश गुर्जर पहुंचे। वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। भीड़ को देखकर अजगर झाड़ियों में छुप गया। झाड़ियों से अजगर को निकालने में वन विभाग की टीम के पसीने छूट गए। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद अजगर पकड़ा गया। वनपाल प्रताप सिंह ने बताया कि अजगर का वजन लगभग 60 किलो का था। उसको उठाने में भी काफ़ी दिक्कत हुई। फिलहाल उसे बस्सी सेंचुरी के जंगलों में सुरक्षित छोड़ा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here