7 हजार रुपए सस्ता हुआ मिडरेंज स्मार्टफोन नोकिया 8.1, नई कीमत 19,999 रुपए से शुरू

0
89

 

गैजेट डेस्क. नोकिया ने अपने मिडरेंज स्मार्टफोन नोकिया 8.1 के 4GB और 6GB रैम के दोनों वैरिएंट की कीमतों में 7 हजार रुपए की कटौती कर दी है। अब यह स्मार्टफोन नोकिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर नई कीमतों के साथ दिखाई दे रहे हैं।

ऑफिशियल वेबसाइट पर नोकिया 8.1 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपए (पुरानी कीमत 26,999 रुपए) और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 22,999 रुपए (पुरानी कीमत 29,999 रुपए) हो गई है।

फोननई कीमतपुरानी कीमतअंतर
नोकिया 8.1(4GB+64GB)19,999 रु.26,999 रु.7,000 रु.
नोकिया 8.1(6GB+128GB)22,999 रु.29,999 रु.7,000 रु.

 

कंपनी दे रही है ऑफर

  • ग्राहकों को लुभाने के लिए नोकिया कई ऑफर भील दे रही है। नोकिया ई-स्टोर 4 हजार रुपए का गिफ्ट कार्ड के साथ वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी दे रही है, इसका लाभ लेने के लिए ग्राहक को प्रोमो कोड ‘MATCHDAYS’का इस्तेमाल करना होगा। इसके साथ 9 माह के लिए नो-ईएमआई कॉस्ट का ऑफल भी दिया जा रहा है।
  • एयरटेल प्रीपेड के ग्राहकों को 1TB का एडिशनल 4जी डेटा भी ऑफर दिया जा रहा है, जिसके लिए ग्राहक को न्यूनतम 199 रुपए का रिचार्ज कराना होगा। जबकि एयरटेल पोस्टपेड के ग्राहकों को 120 जीबी का एडिशनल डेटा और तीन माह के लिए नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन मिल रहा है, जबकि 499 रुपए के रिचार्ज के साथ एक साल का अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

यह है फोन के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज6.18 इंच फुल एचडी प्लस
रेजोल्यूशन1080*2244 पिक्सल
प्रोसेसरऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710
रैम4GB/6GB
स्टोरेज64GB/128GB
फ्रंट कैमरा12MP+13MP
रियर कैमरा20MP
बैटरी3,500mAh, 18W फास्ट चार्जिंग

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here