राज्य के 703 प्राइमरी स्कूल अब अपर प्राइमरी

0
53

कोरोना के इस दौर में राज्य सरकार ने प्रदेश के 703 प्राइमरी स्कूल को अपर प्राइमरी स्कूल में प्रमोट कर दिया है। जिन जिलों में जिला परिषद व पंचायत समिति इलेक्शन है, वहां के स्कूलों को छोड़ शेष 561 प्रमोट स्कूल की लिस्ट जारी कर दी है। इन स्कूलों में क्लास छह तो इसी सेशन में शुरू हो जाएगी, लेकिन क्लास 7वीं व 8वीं पर्याप्त स्टूडेंट्स होने पर ही शुरू की जा सकेगी। दरअसल, नई क्लास में एडमिशन कम होते हैं, ऐसे में क्लास 7वीं व 8वीं खोलने से पहले संबंधित ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को रिपोर्ट करेंगे।

राज्य सरकार ने प्राइमरी से अपर प्राइमरी स्कूल बनाने में बाड़मेर के लिए दिल खोलकर काम किया है। 703 स्कूलों में अकेले बाड़मेर के 113 स्कूल हैं। एक कारण ये भी पिछले सालों में इस जिले में स्कूल कम क्रमोन्नत हुए।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने गुरुवार रात जारी आदेश में कहा है कि इन अपर प्राइमरी स्कूलों में तीन-तीन टीचर्स आसपास के उन स्कूलों से लिए जाएंगे, जहां स्टूडेंट्स और टीचर्स के अनुपात में अधिक टीचर्स कार्यरत हैं। नए प्रमोट स्कूल में टीचर्स के पद आवंटित किए जाएंगे। इसके लिए स्टाफिंग पैटर्न लागू किया जाएगा।

किस जिले में कितने स्कूल

जिलाक्रमोन्नत स्कूलों की संख्या
अजमेर17
अलवर12
बांसवाड़ा30
बारां16
बाडमेर113
भीलवाड़ा16
बीकानेर56
बूंदी11
चित्तौड़गढ़11
चूरू8
धौलपुर9
डूंगरपुर18
गंगानगर5
हनुमानगढ़4
जैसलमेर43
जालौर34
झालावाड़7
करौली8
कोटा6
नागौर21
पाली8
प्रतापगढ़12
राजसमंद3
सीकर3
टोंक4
उदयपुर85

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here