- CN24NEWS-26/06/2019
- इंजन में घुसा शख्स तकरीबन आधे घंटे तक उसमें बैठा रहा
- इस मामले में ट्रेन के ड्राइवर की भूमिका की जांच भी हो रही है
बीड. मंगलवार शाम को रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक यात्री ट्रेन के इंजन पर एक यात्री सवार हो गया और ट्रेन चलाने का प्रयास करने लगा। समय पर ट्रेन के ड्राइवर ने उसे देख लिया और एक बड़ी दुर्घटना टल गई। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल बना रहा।
बीड जीआरपी के मुताबिक, रेलवे स्टेशन पर खड़ी परली-अकोला पैसेंजर ट्रेन के इंजन पर मानसिक रूप से परेशान एक शख्स चढ़ गया और तकरीबन 30 मिनट तक उसमें बैठा रहा। मामले की जानकारी मिलते ही उसे ट्रेन से नीचे उतारा गया। इस घटना के चलते ट्रेन तकरीबन एक घंटे तक रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही।
फिलहाल, इस मामले में ट्रेन के ड्राइवर की भूमिका की जांच भी हो रही है।