रायपुर : जेल में रहते चुनाव जीतकर सरपंच बना व्यक्ति, पत्नी की आत्महत्या मामले में है आरोपी

0
68

रायपुर. जिले की केंद्रीय जेल में बंद विचाराधीन बंदी नरेंद्र यादव ने सरपंच का चुनाव जीत लिया है। खास बात ये है कि नरेंद्र ने जेल में रहकर तिल्दा ब्लॉक के सद्दू गांव के सरपंच के लिए चुनाव लड़ने का मन बनाया। चुनावी प्रक्रिया की औपचारिकताओं को पूरा किया और जीत हासिल की। जानकारी के मुताबिक सरपंच के चुनाव में कुल 5 उम्मीदवारों ने दावेदारी पेश की थी।


नरेंद्र को गांव के 1540 मतो में से 799 मत मिले और 271 मतों से जीत हासिल की। नरेंद्र की पत्नी ने करीब 1 साल पहले आत्महत्या कर ली थी, इस मामले  के आरोप में वह रायपुर जेल में बंद है। फिल्हाल इस प्रकरण की सुनवाई ADG सुरेश जून की कोर्ट में जारी है। जानकारों का मानना है कि प्रदेश में पहली बार इस तरह से विचाराधीन बंदी ने चुनाव लड़ा और जीता भी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here