हादसा : पठानकोट में चारदिवारी ढही, दबने से 2 की मौत, 3 घायल

0
90

पठानकोट. मोहल्ला विष्णु नगर लमीनी में रिटायर्ड टीचर देसराज की नवनिर्मित कोठी की 5 दिन पहले बनाई बाहरी एरिया की 10 फीट ऊंची चारदिवारी ढह गई, जिसमें दबकर 2 लोगों की मौत हो गई जबकि राजमिस्त्री समेत 3 लोग जख्मी हो गए। मृतक तिलकराज निवासी लमीनी व प्रेम कुमार निवासी गांव बरवम्बा जंगी चाबा छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे।

सिविल अस्पताल में भर्ती घायल राजमिस्त्री पवन, कुलदीप व रमेश लमीनी के रहने वाले हैं। गंभीर होने पर अमृतसर मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया है। हादसा बुधवार सवेरे 11 बजे हुआ। रिटायर्ड टीचर देसराज ने करीब 6 महीने पहले कोठी का काम शुरू करवाया था। बुधवार सुबह राजमिस्त्री समेत 5 लोग कोठी पर काम करने आए थे।

बताया जा रहा है कि नवनिर्मित कोठी की चारदिवारी 5 दिन पहले खड़ी की थी और सोमवार को बारिश हो गई। राजमिस्त्री पवन व कुलदीप ने रमेश, तिलकराज व प्रेम कुमार को साथ लेकर चारदिवारी पर पलस्तर करने के लिए पैड़ लगाई। घटना से पहले पैड़ पर राजमिस्त्री कुलदीप, पवन, रमेश व तिलकराज चढ़े थे जबकि नीचे प्रेम खड़ा था। दीवार पर पैड़ बांधने के बाद पलस्तर करने की तैयारी की जा रही थी कि अचानक दीवार ढह गई और नीचे खड़ा प्रेम ईंटों के नीचे दब गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here