गिरिडीह. हीरोडीह थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह हाइवा की चपेट में आने से पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। हादसे में वो गंभीर रूप से घायल हो गया था। दुर्घटना के बाद बच्चे को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गई।
आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम
मृत बच्चे की पहचान बल्लीडीह निवासी पांच वर्षीय राजा कुमार, पिता- राजीव दास के रूप में हुई है। मृत बच्चे के परिजनों ने बताया कि राजा सुबह अपनी दादी के साथ दुकान जा रहा था। इस दौरान दोनों सड़क किनारे चल रहे थे। तभी कोडरमा से जमुआ की ओर तेज रफ्तार से जा रहे हाइवा ने राजा को अपनी चपेट में ले लिया। उधर, हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दुर्घटना को अंजाम देकर भाग रहे हाइवा का पीछा कर उसे पकड़ लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।
आक्रोशितों को हटाने के लिए पुलिस ने किया बल प्रयोग
उधर, घटना की सूचना और जाम लगने की खबर के बाद मौके पर पहुंचे हीरोडीह थाना प्रभारी सुरेंद्र वर्मा ने भीड़ को हटाने के लिए बल प्रयोग किया जिसके बाद आक्रोशित भड़क गए और सड़क पर वाहनों में तोड़फोड़ करने पर उतारू हो गए।