चतरा. सदर प्रखंड के मोक्तमा पंचायत के अकौना गांव में मंगलवार को ट्रैक्टर पलटने से दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए चतरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक और घायल मजदूर बताए जा रहे हैं।
ट्रैक्टर से बालू लाने गए थे नदी
मृतकों की पहचान राजकुमार भारती और बेदमिया देवी के रूप में हुई है। मजदूर ट्रैक्टर पर सवार होकर बालू लाने नदी गए थे। बालू लेकर लौटने के दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान ट्रैक्टर के ऊपर बैठे मजदूर नीचे दब गए। हादसे के बाद ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकाला। लेकिन तब तक दो की मौत हो गई थी। इधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।