कार्रवाई : पांच आईईडी बरामद, नक्सलियों की साजिश को पुलिस ने किया नाकाम

0
102

पलामू. तरहसी थाना क्षेत्र के जामुनडीह नाला से पुलिस ने सोमवार को पांच आईईडी बरामद किया था। ग्रामीणों की सूचना पर बीडीडीएस टीम ने सर्च अभियान चलाया था जिसके बाद पांचों आईईडी बरामद किया गया था। सोमवार को दो आईईडी की पुष्टि हुई थी जबकि मंगलवार सुबह तीन अन्य आईईडी की पुष्टि की गई। डीएसपी सुरजीत कुमार ने इसकी पुष्टि की है।

सर्च अभियान जारी
नाला के बगल में कच्चे रास्ते में नक्सलियों द्वारा पांच किलो के दो आईईडी लगाए जाने की सूचना मिली थी। पुलिस ने तत्काल इसे नष्ट कर दिया है और इसके बारे में छानबीन कर रही है। तरहसी के थाना प्रभारी संजय नायक ने बताया कि अब तक पांच आईईडी बरामद किए गए हैं। सर्च अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि इलाके में नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए और आईईडी बरामद होने की संभावना है। सबसे पहले स्थानीय ग्रामीणों ने आईईडी को देखा था। ग्रामीणों की सूचना पर ही पुलिस मौके पर पहुंची और आईईडी काे बरामद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here