सुषमा के निधन के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने रोकी महाजनादेश यात्रा

0
74

पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का मंगलवार की रात नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया. सुषमा के निधन से भाजपा शोक में डूब गई है. पार्टी मुख्यालय पर ध्वज झुका दिया गया है. वहीं इसका असर पार्टी से जुड़े कार्यक्रमों पर भी पड़ता नजर आ रहा है.

लगातार दूसरी बार सरकार बनाने की कोशिशों में जुटे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस महा जनादेश यात्रा पर निकले हैं. सुषमा के निधन से फडणवीस ने बुधवार को एक दिन के लिए यात्रा स्थगित कर दी. समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार यात्रा संयोजक सुजीत ठाकुर ने यह जानकारी दी है.

प्रदेश कार्यालय पर रखी सुषमा की तस्वीर

महाराष्ट्र भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर सुषमा स्वराज की तस्वीर रखी गई है. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता कार्यालय पहुंचकर अपनी प्रिय नेता को पुष्पांजलि अर्पित कर रहे हैं. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में भी सुषमा स्वराज काफी लोकप्रिय रही हैं. राज्य के अधिकतर नेताओं के साथ ही कार्यकर्ताओं और आम जनता से भी उनके बड़े अच्छे संबंध रहे हैं.

बता दें कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कुछ दिन पहले यात्रा एक दिन के लिए स्थगित करने की घोषणा की थी. हालांकि तब यह घोषणा भारी बारिश के कारण बाढ़ से प्रभावित पुणे, सतारा, सांगली, कोल्हापुर आदि इलाकों में हालात का जायजा लेने के लिए की गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here