ट्रंप के ट्वीट के बाद अमेरिका में मंदिर के पास हिंदू पुजारी पर हमला

0
65

  • अमेरिका में एक हिंदू पुजारी पर 52 साल के बुजुर्ग ने हमला किया है। ये हमला न्यूयॉर्क के फ्लोरल पार्क स्थित मंदिर के पास हुआ है। इस बात की जानकारी स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में दी गई है। स्वामी हरीश चंदेर पुरी ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 11 बजे (स्थानीय समय) जब वह शिवशक्ति पीठ के पास थेे, तभी उनके पीछे-पीछे एक आदमी आया और उन्हें मारना शुरू कर दिया। पुरी का कहना है कि उन्हें बहुत बुरी तरह पीटा गया, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।18 जुलाई को हुए इस हमले में पुजारी के शरीर और चेहरे पर काफी चोटें आई हैं। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 52 साल के सर्जियो गौविया को गिरफ्तार कर लिया है। उसपर प्रताड़ित करने समेत कई मामले दर्ज किए हैं। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि कहीं ये हमला घृणा अपराध से तो जुड़ा हुआ नहीं है। नियमित तौर पर मंदिर आने वाले कई लोगों का कहना है कि उन्हें विश्वास है कि पुजारी को टार्गेट किया गया है। घटना के वक्त लोगों ने आरोपी को जोर से बोलते हुए भी सुना, वो बोल रहा था, “ये मेरा पड़ोस है।”ये घटना राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस ट्वीट के बाद हुई है, जिसमें उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की चार कांग्रेसविमेन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इन चारों में से एक इलहान ओमार भी हैं। जिनका जन्म सोमालिया में हुआ था और अब वो अमेरिकी नागरिक हैं। ट्रंप ने अपनी ट्वीट में इन महिलाओं के लिए कहा था कि जहां से आई हैं, वहीं चली जाओ। ट्रंप की इस टिप्पणी की डेमोक्रेटिक पार्टी ने निंदा की है और इसे नस्लीय करार दिया है।

    ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, “हमारा देश आजाद, सुंदर और खूब सफल है। अगर आप हमारे देश से नफरत करते हैं, और अगर आप यहां खुश नहीं हैं, तो आप जा सकते हो।” ट्रंप के समर्थकों ने भी उत्तरी कैरोलिना में नारे लगाते हुए चार कांग्रेस विमेन के लिए कहा, “उन्हें वापस भेजो।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here