आगरा – लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत

0
134

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आज सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि 40 से अधिक यात्री घायल हैं। हादसा आगरा के थाना फतेहाबाद क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 27 के समीप हुआ।

आगरा देहात के पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया, “हादसा आगरा के थाना फतेहाबाद क्षेत्र में एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 27 के पास हुआ। सवारियों से भरी बस बिहार से राजस्थान के जयपुर जा रही थी। माइलस्टोन 27 के पास चालक को नींद की झपकी आ गई, जिससे बस अनियंत्रित होकर आगे चल रहे रेत से भरे ट्रक से टकरा गई। बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर होते ही बस के परखच्चे उड़ गए। जिससे यह हादस हो गया और पांच लोग की जान चली गई। जबकि बस में सवार 40 से अधिक लोग घायल हो गए।”

उन्होंने बताया कि घायलों को आगरा के अलग-अलग अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बस में सवार सभी यात्री बिहार के रहने वाले थे।

उन्होंने आगे कहा कि मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस उनकी पहचान करने के प्रयास कर रही है। वहीं हादसे के बाद बस और ट्रक चालक फरार हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here