नवरात्रि के दौरान शहर में मेट्रो रेल सेवा की शुरूआत होने जा रही है। मेट्रो में सवार होने के लिए शहर के लोग काफी उत्सुक दिखाई दे रहे है। शहर में मेट्रो रेल आरसीसी पिलरों पर दौड़ती पर दौड़ेगी ही, बल्कि वह जमीन के अंदर भी आप शहर में एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाएगी। शहर में पहली बार लोग जमीन के अंदर परिवहन की सेवा का लुफ्त उठा सकेंगे। इसको लेकर शहर के लोग काफी उत्सुक है।आपकों बता दें शहर में 30 सितम्बर से मेट्रो रेल का शुभारंभ हो रहा है। पीएम नरेन्द्र मोदी इस सेवा की शुरूआत करने वाले है। शहर में पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण दो रूट बनाए गए है, जिन पर मेट्रो ट्रेन चलने वाले ही। पूर्व से पश्चिम के रूट में मेट्रो रेल वस्त्राल से थलतेज तक का सफर कर सकेंगे। 21 किमी के इस रूट में 6.6 किलोमीटर में मेट्रो रेल शहर में जमीन के नीचे दौड़ेगी। शहर के व्यस्ततम इलाके में मेट्रो रूट जमीन के नीचे है। कालूपुर से शाहपुर दरवाजे तक मेट्रो रेल जमीन के अंदर दौड़ेगी। इसमें 4 मेट्रो स्टेशन जमीन के अंदर बनाए गए है। इसतरह शहर के लोगों को पहली बार जमीन के नीचे परिवहन की सेवा का लाभ मिलने वाला है। अंडरग्राउन्ड मेट्रो रेल का लुफ्त उठाने के लिए शहरीजनों में काफी उत्सुक्ता दिखाई दे रही है।
गौरतलब है कि इस प्रोजेक्ट के प्रथम चरण में 12925 करोड़ रुपए खर्च किए गए है 2014 में प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलने के बाद 910 लाख मानव दिन का रोजगार का सर्जन इस प्रोजेक्टसे हुआ है। इस प्रोजेक्ट में कुल 96 रेलवे कोच, 129 लिफ्ट, 161 एस्केलेटर और 126 प्रवेश व निकाश पोइन्ट शामिल है।दोनों कोरिडोर में टिकट का दर अलग-अलग स्टेशन के लिए 5 से 25 रुपए के बीच रहेगी। इसके अलावा नेशनल बिल्डिंग कोड की मार्गदरशिका के अनुसार टेकटाइल रास्ता, कम ऊंचाई वाले टिकट काउन्टर, लिफ्ट में ब्रेल कोल बटन और हेन्डरेल रेस्टरूम जैसी सुविधाएं मिलेगी। महिलाओं के लिए विशेष वाशरूम, विशेष क्रू की सुविधा भी दी गई है। सभी स्टेशन सीसीटीवी कैमरे की देखरेज में रहेंगे और एसआरपीएफ और निजी सुरक्षा स्टाफ भी तैनात रहेगा।