अहमदाबाद /”आईएसआईएस का युसुफ पठान रथयात्रा में कुछ भी कर सकता है”

0
276

  • CN24NEWS-26/06/2019
  • इस फर्जी कॉल से पुलिस परेशान
  • कारंज पुलिस ने एक को दबोचा

अहमदाबाद. रथयात्रा के पहले अहमदाबाद पुलिस की परीक्षा ली जा रही है। ऐसे में फेक कॉल की घटनाएं भी बढ़ रहीं हैं। पुलिस कंट्रोल रूप् में मैसेज मिला कि तीन दरवाजा के पास कुलगली में युसुफ पठान आईएसआईएस से सम्बद्ध है। रथयात्रा में वह कुछ गलत हरकत कर सकता है। पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए कुलगली पहुंचकर उसकी तलाश की, पर उस नाम का कोई व्यक्तिे वहां नहीं मिला।

कारंज के एक व्यक्ति को धरदबोचा
कल रात सवा दस बजे पुलिस कंट्रोल रूप मे मिले मैसेज के चलते कारंज पुलिस का दल कुलगली के आसपास युसुफ पठान की तलाश करती रही। परंतु पुलिस को इस नाम का कोई व्यक्ति वहां नहीं मिला। इससे पुलिस ने टेक्निकल सर्वेलंस के आधार पर नंबर की जांच की, तो वह मोबाइल मोहम्मद उवेश सैयद (32) के होने का पता चला, तो पुलिस ने उसे धरदबोचा। उससे पूछताछ करने पर भी ऐसा कोई सुराग नहीं मिला। बाद में पता चला कि उसने घबराहट में यह कदम उठाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here