Xiaomi के मोबाइल में आने वाला है कमाल का फीचर, यूजर्स भूकंप को भी कर सकेंगे ट्रैक

0
65

स्मार्टफोन ब्रांड Xiaomi अपने सबसे खास फीचर डिजास्टर अर्ली वॉर्निंग सिस्टम पर काम कर रहा है। इस फीचर के जरिए यूजर्स को भूकंप आने की चेतावनी मिलेगी। इतना ही नहीं डिवाइस में कुछ सेंसर्स भी दिए जाएंगे, जिनके जरिए यूजर्स पृथ्वी की भूकंपीय गतिविधियों पर नजर रख सकेंगे। कंपनी का दावा है कि यह फीचर 4.0 या उससे ज्यादा तीव्रता वाले करीब 35 भूकंप की चेतावनी दे चुका है। आपको बता दें कि इस सिस्टम को सबसे पहले साल 2010 में कस्टम MIUI ROM में जोड़ा गया था।

Xiaomi अपने सबसे खास फीचर डिजास्टर अर्ली वॉर्निंग सिस्टम पर काम कर रहा है। इस फीचर के जरिए यूजर्स को भूकंप आने की चेतावनी मिलेगी। इतना ही नहीं डिवाइस में कुछ सेंसर्स भी दिए जाएंगे जिनके जरिए यूजर्स पृथ्वी की भूकंपीय गतिविधियों पर नजर रख सकेंगे।

सभी डिवाइस में मिलेगा यह फीचर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाओमी का लेटेस्ट फीचर सभी डिवाइसेज में दिया जाएगा। वहीं, इस फीचर का उपयोग MIUI 12.5 डेवलेपमेंट वर्जन पर कार्य करने वाले डिवाइस में किया जा सकता है। कंपनी का मानना है कि इस फीचर से Earthquake मॉनिटरिंग की लागत बचेगी और लोगों को इससे बहुत फायदा होगा।

ऐसे काम करेगा यह फीचर

शाओमी के अनुसार, मोबाइल में दिए गए सेंसर वाइब्रेशन का पता लगाएंगे और तय करेंगे कि यह भूकंप है या नहीं। यदि वाइब्रेशन भूकंप की हुई, तो यह फीचर अर्ली वॉर्निंग सेंटर पर इसकी सूचना भेजेगा। इसके बाद सेंटर को विभिन्न स्मार्टफोन से मिलने वाले डेटा यह जानकारी मिलेगी किया वाकई यह भूकंप है या नहीं।

शाओमी का लेटेस्ट स्मार्टफोन 

बता दें कि शाओमी ने पिछले महीने Redmi Note 10S स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतारा था। इस डिवाइस की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Redmi Note 10S स्मार्टफोन एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.43 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। इसकी स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को रेडमी नोट 10S में MediaTek Helio G95 प्रोसेसर, 6GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।

कंपनी ने फोटोग्राफी के लिए Redmi Note 10S स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। जबकि सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 13MP का कैमरा दिया गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here