दिल्ली के रानी बाग में बीते 26 अक्टूबर को हुई फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें लारेंस बिश्नोई गैंग के एंटी गैंग ने बिजनेसमैन से 15 करोड़ की उगाही के लिए ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थीं. सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि दो शूटर बाइक पर आते हैं, जो सबसे पहले कोठी के अंदर एक पर्ची फेंकते हैं. पर्ची में ‘बम्बिहा गैंग’ का नाम और एक इंटरनेशनल नंबर लिखा था.
दिल्ली के रानी बाग में फायरिंग का CCTV सामने आया है. यहां बीते 26 अक्टूबर को फायरिंग हुई थी. यह फायरिंग लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एंटी गैंग ने फिरौती के लिए की थी. यहां बिजनेसमैन से 15 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी. इस मामले का जो CCTV सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि 2 शूटर बाइक से आते हैं. सबसे पहले शूटर एक पर्ची कोठी के अंदर फेंकता हुआ दिखाई दे रहा है. पर्ची में ‘बम्बिहा गैंग’ और इंटरनेशनल नंबर लिखा हुआ था. पर्ची फेंकने के बाद शूटर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगता है.
CCTV में देखा जा सकता है कि शूटर फायरिंग करने के साथ-साथ मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर फायरिंग का वीडियो बना रहा है. सूत्रों के मुताबिक, फायरिंग का ये वीडियो शूटर ने अमेरिका में रह रहे पवन शौकीन नाम के गैंगस्टर को भेजा था. पवन शौकीन ने ही शूटरों को फायरिंग करने का ऑर्डर दिया था.
दोनों शूटरों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने फायरिंग की वारदात के दो दिन बाद गिरफ्तार कर कर लिया था. स्पेशल सेल सूत्रों के मुताबिक, गुरुग्राम की जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के जानी दुश्मन गैंगस्टर कौशल चौधरी के इशारे पर पवन शौकीन ने फायरिंग करवाई थी. गैंगस्टर कौशल चौधरी अपने करीबी पवन शौकीन के जरिए बिजनेसमैन से करोड़ों रुपये की उगाही कर गैंग को मजबूत करना है, जिससे वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग को खत्म कर सके.
NIA के सामने लॉरेंस बिश्नोई कह चुका है कि वो सलमान खान के अलावा गैंगस्टर कौशल चौधरी को हर हाल में मारना चाहता है. इधर कौशल चौधरी और उसका गैंग भी लॉरेंस गैंग को ठिकाने लगाने के लिए नए सिरे से अपने गैंग को मजबूत कर रहा है. इसके लिए अमेरिका में बैठे अपने गुर्गों से दिल्ली NCR में बिजनेसमैन के यहां फायरिंग करवा कर Extortion मनी वसूल करने की कोशिश में है. विदेश में बैठे गैंगस्टर इस तरह लोकल शूटरों से फायरिंग करवाते हैं. उसका वीडियो बनवाते हैं और उसे सोशल मीडिया पर डालकर दहशत फैलाते हैं.