वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की सहयोगी रही स्टेफनी ग्रीषम व्हाइट हाउस की नई प्रेस सेक्रेटरी होंगी। एक जुलाई से कार्यभार संभाल लेंगी। फिलहाल, स्टेफनी अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रम्प की प्रवक्ता हैं। स्टेफनी तीन साल से कम के अंतराल में ट्रम्प की तीसरी और व्हाइट हाउस की 30वीं सेक्रेटरी होंगी। पिछले दिनों ट्रम्प ने 30 जून तक सारा सैंडर्स के इस्तीफा देने की घोषणा की थी। सारा अर्कांसस से गवर्नर का चुनाव लड़ सकती हैं।
ट्रम्प की पत्नी मेलानिया ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि स्टेफनी अगली प्रेस सचिव और कम्यूनिकेशन डायरेक्टर होंगी। वह 2015 से हमारे साथ हैं। ट्रम्प और मैंने सोचा कि देश की सेवा के लिए स्टेफनी बेहतर हैं।’’
I am pleased to announce @StephGrisham45 will be the next @PressSec & Comms Director! She has been with us since 2015 – @potus & I can think of no better person to serve the Administration & our country. Excited to have Stephanie working for both sides of the @WhiteHouse. #BeBest
— Melania Trump (@FLOTUS) June 25, 2019
प्रेस सचिव के साथ मेलानिया की प्रवक्ता भी बनी रहेंगी
एरीजोना राज्य की रहने वाली 42 वर्षीय स्टेफनी सारा सैंडर्स की जगह लेंगी। वह एक जुलाई से अपना कार्यभार संभालेंगी। 2015-16 के दौरान उन्होंने ट्रम्प के प्रचार अभियान के लिए काम किया था। ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने के बाद वह व्हाइट हाउस के डिप्टी प्रेस सचिव नियुक्त की गईं। इसके बाद उन्हें मेलानिया ट्रम्प का प्रवक्ता बनाया गया। कहा जा रहा है कि स्टेफनी व्हाइट हाउस की कम्यूनिकेशन डायरेक्टर, प्रेस सचिव के साथ ही प्रथम महिला की प्रवक्ता भी बनी रहेंगी।