ह्युस्टन। टेक्सास के डलास में एक हवाईअड्डे पर एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कम से कम 10 लोग मारे गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एडिसन शहर की प्रवक्ता मैरी रोसेनब्लीथ के हवाले से बताया कि रविवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 9.10 बजे एडिसन हवाईअड्डे पर विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद इसमें सवार सभी 10 लोग मारे गए।
संघीय उड्डयन प्रशासन (एफएए) के प्रवक्ता लिन लन्सफोर्ड ने कहा कि जुड़वां इंजन वाला छोटा विमान उड़ान भरते ही हवाईअड्डे पर हैंगर में जा घुसा और दुर्घटना का शिकार हो गया, जो डलास से 25 किलोमीटर दूर है। आग ने विमान को नष्ट कर दिया।
मारे गए लोगों की पहचान के बारे में अधिकारियों ने जानकारी जारी नहीं की है। एडिसन फायर के प्रवक्ता एडवर्ड मार्टेल ने कहा कि अधिकारियों ने अभी विमान के मालिक की पहचान नहीं की है। स्थानीय मीडिया ने बताया कि राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड और एफएए ने जांचकर्ताओं को घटनास्थल पर भेजा है।
JUST IN | Ten people were killed in a plane crash Sunday near Dallas, Texas. https://t.co/82aMCZ2TlN
Video by: Ian Johnson pic.twitter.com/hlkrqQOaMH
— RTV6 Indianapolis (@rtv6) June 30, 2019