अमरेली : नाबालिग बेटी ने माता-पिता के खिलाफ थाने में लिखाई रिपोर्ट

0
128

अमरेली. चलाला के नांगध्रा गांव में माता-पिता ने ही धन के लालच में अपने नाबालिग बेटी को दूसरों के सामने पराेस दिया। आखिर में जब वह गर्भवती हुई, तो उसने अपने ही माता-पिता के खिलाफ थाने में रिपोर्ट लिखवाई।

धमकी देते हैं माता-पिता
शिकायत में नाबालिग ने बताया है कि पिछले 3 महीनों से उसके माता-पिता मुझे धमकी देते हुए मुझसे अनैतिक काम करवा रहे हैं। धन के लालच में वे मुझे कई लोगों के साथ सोने को मजबूर करते हैं। आखिर में मैं गर्भवती हो गई। तब मुझसे सहन नहीं हुआ और मैंने अपने ही सगे माता-पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।

पुलिस ने महिला विकास गृह भेजा
नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 376,372, 314 के अलावा पॉक्सो की विभिन्न धाराओं और अनैतिक व्यापार को रोकने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। नाबालिग को महिला विकास गृह भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here