अमृतसर. अटारी बॉर्डर पर नमक की बोरियों से बरामद हेरोइन के मामले में कस्टम विभाग द्वारा सोमवार को जम्मू कश्मीर के तारिक अहमद को अमृतसर लाया गया। जहां इंपोर्टर गुरपिंदर व तारिक को डयूटी मजिस्ट्रेट गुरशेर सिंह की अदालत में शाम को पेश किया गया।
कस्टम अधिकारियों ने रिमांड की डिमांड ही नहीं की। जिसके बाद दोनों को 14 दिन की न्यायायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं इंपोर्टर गुरपिंदर सिंह के वकील ने कहा, गुरपिंदर को 1 जुलाई को अरेस्ट बताया गया है, जबकि उसे 28 को ही अरेस्ट किया गया था।