अटारी : अमृतसर हेरोइन मामले में दो ड्राइवर और ट्रक मालिक अरेस्ट

0
92

अटारी. अमृतसर में अटारी इंटीग्रेटेड चैक पोस्ट पर पाकिस्तान से नमक के ट्रक में आई 532 किलोग्राम हेरोइन की खेप मामले में कस्टम विभाग की टीम ने राजस्थान से दो ट्रक ड्राइवरों समेत अमृतसर के ट्रक मालिक जसबीर सिंह को अरेस्ट किया है।

विभाग के कमिश्नर दीपक कुमार ने बताया कि अटारी से हेरोइन की खेप को बाहर ले जाने के लिए तैनात किए ट्रक के 2 ड्राइवरों को जोधपुर कस्टम ड्यूटी कमिश्नरेट के सहयोग से राजस्थान से पकड़ा है। उस ट्रक को भी जब्त कर लिया है, ड्राइवरों से पूछताछ के बाद अमृतसर के ट्रक मालिक जसबीर सिंह को भी अरेस्ट कर लिया गया। कमिश्नर ने बताया कि जसबीर सिंह ने पूछताछ में उन स्थानों के बारे में बताया है, जहां से खेप आने वाली थी और इसका आगे वितरण किया जाना था।

प्राथमिक जांच में सामने आया कि हेरोइन का पूरा रैकेट रंजीत उर्फ राणा नामक व्यक्ति ट्रक मालिक रंजीत सिंह और उसके बेटे हरप्रीत सिंह के सहयोग से चलाया जा रहा था। रंजीत राणा और जसबीर सिंह दोनों फरार चल रहे हैं। इनके खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज हैं, जिसमें अदालत ने जसबीर सिंह को बरी कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here