एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा से ब्रेकअप के बाद अरबाज खान एक विदेशी लड़की और अपने से 22 साल छोटी जॉर्जिया को डेट कर रहे हैं। लेकिन हाल ही में जॉर्जिया के एक वाकये से कयास लगने शुरू हो गए हैं कि इनका ब्रेकअप हो गया है। जॉर्जिया एंड्रियानी ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में अपने और अरबाज खान के बारे में खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह और अरबाज सिर्फ अच्छे दोस्त हैं, इतना ही नहीं उनके बीच कोई शादी नहीं है। लॉकडाउन के दौरान दोनों के रिश्ते में कई बदलाव आए हैं. जॉर्जिया ने ये भी कहा कि अरबाज और मलाइका के परिवार वाले कई बार मिल चुके हैं.
जॉर्जिया ने कहा कि अरबाज और मैं सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. हमारी शादी होने की कोई संभावना नहीं है। हमने इसके बारे में कभी कोई योजना नहीं बनाई है। जॉर्जिया ने आगे कहा कि, लॉकडाउन के दौरान हमने ऐसा सोचा. दरअसल, लॉकडाउन ने लोगों को करीब लाया है या उन्हें अलग कर दिया है। लोग जॉर्जिया की ऐसी बातों से कयास लगा रहे हैं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है. हालांकि इसके बाद भी दोनों के बीच कोई कड़वाहट नहीं है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले अरबाज खान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अभी शादी के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी।