शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Asus Vivobook 14

0
100

आसुस ने भारत में अपना नया वीवोबुक 14 टच लैपटॉप लॉन्च कर दिया है. वीवोबुक का लेटेस्ट लैपटॉप 12वीं जेनरेशन के इंटेल कोर i5-1240P प्रोसेसर से लैस है. लैपटॉप में फुल एचडी 14-इंच टच इनेबल्ड IPS डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 82% है, और व्यूइंग एंगल 178 डिग्री पर सेट है. इसके अलावा, लैपटॉप में 42 Wh बैटरी दी गई है जोकि 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. आसुस इंडिया के बिजनेस हेड अर्नोल्ड सु ने कहा, फ्लिपकार्ट, भारत में सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में से एक है. हम उनके साथ साझेदारी करके और अपने ग्राहकों के लिए नए शक्तिशाली वीवोबुक 14 (X1402) लाकर खुश हैं.  Asus Vivobook 14 Touch की कीमत 49,990 रुपये से शुरू होती है. इसे ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. वीवोबुक 14 टच दो रंगों- ब्लू और सिल्वर में आता है.

 

Asus Vivobook 14 Touch एक फुल एचडी 14-इंच टचस्क्रीन IPS डिस्प्ले के साथ उतारा गया है, जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 82% है, और व्यूइंग एंगल 178 डिग्री है. यह फुल-लेंथ बैकलिट चिकलेट कीबोर्ड के साथ आता है. वीवोबुक 14 टच लैपटॉप, इंटेल कोर i5-1240P प्रोसेसर से लैस है जिसे 16GB तक रैम और 512GB तक PCI Gen 3 SSD स्टोरेज के साथ उतारा गया है. वीवोबुक के लैपटॉप का वजन करीब 1.4 किलोग्राम है और इसकी मोटाई 19.9 मिलीमीटर है. सुरक्षा के लिहाज से इसमें बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए डेडिकेटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. लैपटॉप में यूएसबी 3.2 जेन 1 टाइप-सी, यूएसबी 3.2 जेन 1 टाइप-ए, एचडीएमआई 1.4 पोर्ट और 3.5 मिमी ऑडियो जैक भी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here