ऑडी भारतीय बाजार में सबसे लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी में से एक है। इस साल मार्केट में कई बेहतरीन गाड़िया लॉन्च होने वाली है। वही इसी को बरकार रखते हुए ऑडी ने इंडिया में Q7 लिमिटेड एडिशन को लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें इस कार की कीमत 88.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। ये केवल 50 यूनिट्स तक सीमित है। यह विशेष वेरिएंट टॉप-स्पेक टेक्नोलॉजी पर आधारित है, और सबसे बड़ी बात ये है कि ये प्रौद्योगिकी ट्रिम की तुलना में 1.82 लाख रुपये से कम की है। चलिए जानते है इस नए कार मॉडल में क्या कुछ है खास।
आपको बता दें इस नए लिमिटेड एडिशन में एक नया बैरिक ब्राउन एक्सटीरियर मिलता है। ये एक लग्जरी एसयूवी में से एक है। वहीं ऑडी 4 के Q7 लिमिटेड एडिशन को एक अपीयरेंस पैकेज के साथ आगे बढ़ाया जा सकता है जो एसयूवी को रनिंग बोर्ड, ऑडी की क्वाट्रो एंट्री एलईडी, और सिल्वर कलर रिंग फाइल के साथ किट करता है।