ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का किया ऐलान

0
72

अक्टूबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। एरोन फिंच को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। पिछली बार भी फिंच ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान थे। सबसे खास बात यह है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सिंगापुर के बल्लेबाज टिम डेविड को भी अपनी टीम में शामिल किया है।ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टी20 टीम में लगभग पूरी तरह से ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जो पिछले साल टी20 विश्व कप में खेले थे। यहां केवल एक ही बदलाव है। मिशेल स्वेपसन की जगह टीम डेविड को शामिल किया गया है। 26 साल के टिम डेविड को टी20 स्पेशलिस्ट क्रिकेटर माना जाता है। वह पहले ही दुनिया भर में टी20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट में अपना हुनर ​​दिखा चुके हैं। वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं।

टी20 वर्ल्ड कप तक ऑस्ट्रेलिया अब इस टीम के साथ क्रिकेट का सबसे छोटा फॉर्मेट खेलते नजर आएगा। वह सितंबर में भारत का दौरा करेंगे, जहां उनका तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलने का कार्यक्रम है। इसके बाद वह घर में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज भी खेलेंगे। गौरतलब है कि टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहा है। वर्ल्ड कप की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी। एरोन फिंच (कप्तान) एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, जोस हेजलवुड, जोस इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here