राजस्थान : बच्चे से कुकर्म में उम्रकैद भुगत रहे जीवाणु ने किया था बच्चियाें से दुष्कर्म, गिरफ्तार

0
133

जयपुर. शास्त्रीनगर इलाके में 7 और 4 साल की दाे मासूम बच्चियाें से अलग-अलग समय दुष्कर्म करने का आराेपी और पिछले पांच दिन से शहर के चारदीवारी इलाके में तनाव का कारण बना सिकंदर उर्फ जीवाणु आखिर पकड़ा ही गया। शनिवार काे जयपुर पुलिस ने उसे काेटा से गिरफ्तार किया। चाैंकाने वाली बात यह है कि सिकंदर आदतन अपराधी है और इस तरह की वारदात तब से कर रहा है, जब वह नाबालिग था। 2014 में एक बच्चे की कुकर्म के बाद उसकी हत्या के मामले में उसे आजीवन कारावास मिल चुका है, लेकिन वह 2015 से जमानत पर बाहर है।

34 साल का यह सिरफिरा बदमाश खानाबदाेश है और जयपुर की नाई की थड़ी जयसिंहपुरा खाेर में किराये के मकान में रहता है। पुलिस की पूछताछ में अाराेपी ने कबूला है कि शास्त्रीनगर से 1 जुलाई काे वह शास्त्रीनगर से सात साल की बच्ची काे घर के पास से उठा ले गया था और अमानीशाह नाले में दुष्कर्म किया था। इससे पहले उसने इसी इलाके में नाहरगढ़ के गद्या पार्क से 4 साल की बच्ची से भी दुष्कर्म की वारदात कबूली है। इस बच्ची के साथ उसने 22 जून काे दुष्कर्म किया था।

2001 में पहली बार चाेरी की वारदाताें में पकड़ा गया था 
एडिशनल पुलिस कमिश्नर लक्ष्मण गाैड़ ने बताया कि आराेपी सिकंदर 34 साल का है। उसने 2001 में चाेरी की पहली वारदात की। इस मामले में पुलिस ने उसे पकड़ा था। इसके बाद उसने नकबजनी की दाे अन्य वारदाताें काे अंजाम दिया। बता दें कि 2001 की इस घटना के समय सिकंदर नाबालिग ही था।

जेल से छूटते ही बच्चियाें से छेड़छाड़, पुलिस पर हमला कर भागा
सिकंदर वर्ष 2015 में जेल से जमानत पर बाहर आया ताे भी अपनी हरकताें से बाज नहीं अाया। उसने भट्टा बस्ती इलाके में दाे बच्चियाें से छेड़छाड़ की थी। तब लाेगाें ने उसे पकड़ लिया था। पुलिस माैके पर पहुंची ताे वह पुलिसकर्मियाें पर सरिये से जानलेवा हमला कर भाग गया था।

पुलिस दस दिन में चार्जशीट पेश करेगी
पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार शाम 5 बजे सिकंदर काे कोटा के भीमगंज में बाबू चाय वाले की थड़ी से गिरफ्तार किया गया। अब मामले की जांच डिप्टी एसपी स्तर के अधिकारी केस अाॅफिसर स्कीम के तहत करेंगे। पुलिस कमिश्नर ने अगले 10 दिन के भीतर आराेपी के खिलाफ काेर्ट में चार्जशीट पेश करने का दावा किया है। उन्होंने कहा- आरोपी को जल्द सख्त सजा दिलाई जाएगी।

ब्रेड दिलाने के बहाने बच्चे से कुकर्म किया, फिर मार डाला
पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि सिकंदर वर्ष 2004 में मुरलीपुरा से एक बच्चे काे ब्रेड दिलाने के बहाने अपने साथ ले गया अाैर कुकर्म के बाद उसकी हत्या कर शव काे पानी की टंकी में डाल दिया था। इस मामले में उसे उम्रकैद की सजा हुई, लेकिन वह 2015 में जेल से जमानत पर बाहर अा गया।

अब तक 12 केस दर्ज, छह बार जेल भी जा चुका
आराेपी के खिलाफ अब तक कुल 12 आपराधिक मुकदमे दर्ज हाे चुके हैं। इन मामलाें में वह 6 बार जेल जा चुका है। आराेपी ने काेर्ट पेशी के दाैरान हिरासत से भागने का प्रयास भी किया था। अब जमानत पर छूटा ताे शास्त्रीनगर इलाकाें में दाे बच्चियाें से दुष्कर्म किया। और पूरे चारदीवारी इलाके में पिछले पांच दिन से तनाव का कारण बना हुआ था।

कॉपी में बना रखा था महिला का स्कैच
सिकंदर के घर में पुलिस काे एक काॅपी मिली। इसमें लिखा था- ‘सिकंदर उर्फ माैत का कहर’। काॅपी के पहले पेज पर महिला का स्कैच बना हुअा था, जिस पर शहनाज लिखा था। इसी काॅपी के आखिर पेज पर आराेपी ने खुद का स्कैच बना रखा था।

पुलिस की 20 टीमें तलाश में जुटी थीं
पुलिस काे पिछली वारदाताें के हिसाब से सिकंदर पर शक हुआ। सिकंदर की तलाश में एडिशनल पुलिस कमिश्नर लक्ष्मण गाैड़ और डीसीपी वेस्ट विकास शर्मा के नेतृत्व में अलग-अलग 20 टीम बनाई गई। इनमें 400 पुलिसकर्मी थे। उसके माेबाइल नंबराें की लाेकेशन खंगाली गई ताे 22 जून और 1 जुलाई काे शास्त्रीनगर इलाके में आई। उसके संपर्क में आए लोगों से जानकारी लेते-लेते पुलिस कोटा तक पहुंच गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here