नई दिल्ली. पंजाब नेशनल बैंक ने शनिवार को भूषण पॉवर एंड स्टील लिमिटेड (बीपीएसएल) के 3800 करोड़ रुपए से ज्यादा के फर्जीवाड़े की शिकायत आरबीआई से की। इसमें कहा गया है कि फॉरेंसिक ऑडिट में सामने आया है कि कंपनी ने कर्जदाता बैंकों के समूह से फंड जुटाने के लिए दस्तावेजों और खातों में हेरफेर किया। सीबीआई ने स्वत: संज्ञान लेते हुए भूषण स्टील के डायरेक्टरों के खिलाफ आर्थिक गड़बड़ी के मामले में केस दर्ज किया था।
पीएनबी के मुताबिक, फिलहाल यह मामला नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल में है। केस प्रगति पर है और बैंक को अच्छी रिकवरी की उम्मीद है। बीपीएसएल ने पीएनबी की दुबई शाखा से 345.74 करोड़ और हांगकांग शाखा से 267.90 करोड़ रुपए निकाले थे। उसने भारत की शाखाओं में 3191 करोड़ रु से ज्यादा की गड़बड़ी की है।
फरवरी में नीरव मोदी का घोटाला सामने आया था
हीरा कारोबारी नीरव मोदी भी पीएनबी को 13 हजार 500 करोड़ रुपए की चपत लगा चुका है। यह घोटाला फरवरी, 2018 में सामने आया था। उसने लेटर ऑफ अंडरटेकिंग्स (एलओयू) के जरिए भारत और विदेश में स्थित बैंक की शाखाओं से रकम हासिल की थी। घोटाला सामने आने के बाद सीबीआई और ईडी ने केस दर्ज कर उसकी संपत्तियां जब्त कीं।