बैंक ऑफ बड़ौदा ने एफडी पर ब्याज दरों में की बढ़ोतरी

0
128

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (एफडी) पर मिलने वाले ब्याज की दरों में बढ़ोतरी की है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंकों ने भी ब्‍याज दरों में इजाफा शुरू कर दिया है। लोन पर ब्याज दर बढ़ने के अलावा बैंक जमा पर भी ब्याज दरों में इजाफा होने लगा है। बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी के लिए ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। नई दरें 28 जुलाई, 2022 से प्रभावी हो गई हैं। अब बैंक ऑफ बड़ौदा एफडी पर आम जनता के लिए 3.00 फीसदी से 5.50 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.50 फीसदी से 6.50 फीसदी तक की ब्याज दर की गारंटी दे रहा है।

बैंक ने 7 से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दर 2.80 फीसदी से बढ़ाकर 3.00 फीसदी और 46 से 180 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दर 3.70 फीसदी से बढ़ाकर 4.00 फीसदी कर दी है। 181 दिनों से 270 दिनों तक की जमा राशि पर बैंक ऑफ बड़ौदा अब 4.30 फीसदी की जगह 4.65 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश करेगा। बैंक 271 दिनों और उससे अधिक और 1 साल से कम अवधि में मैच्योर होने वाली जमा राशियों पर 4.65 फीसदी की दर से ब्याज देगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here