BCCI ने IPL 2022 को लेकर की बड़ी घोषणा, IPL 2021 के बाकी बचे मैचों पर भी दी अपडेट

0
279

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने फिर से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए तैयारी पूरी कर ली है। अगले महीने 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएइ) में होने वाले आइपीएल के दूसरे चरण में दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश मिल सकता है। बीसीसीआइ को इसमें कोई दिक्कत नहीं है। यहां तक कि अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के महासचिव मुबाशिर उस्मानी ने कहा था कि बोर्ड बीसीसीआइ और यूएई सरकार के साथ स्टेडियम में दर्शकों को शामिल करने को लेकर चर्चा करेगा।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ ने अगले साल होने वाले आइपीएल में दस टीम उतारने की योजना बना ली है। बीसीसीआइ के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने भी इस बात को कबूल कर लिया है कि अगले सीजन में दस टीम देखी जा सकती हैं।

बीसीसीआइ के कोषाध्यक्ष अरूण धूमल ने कहा है कि बोर्ड दर्शकों को देखना पसंद करेगा, लेकिन तब जब इससे खिलाड़ियों और लोगों की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं पहुंचेगा। धूमल ने आइएएनएस से बात करते हुए कहा, “हम इस बारे में काम कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि यूएई सरकार दर्शकों को शामिल होने की मंजूरी देगी, क्योंकि यहां वैक्सीनेशन हो चुका है। देखते हैं क्या होता है। उम्मीद करते हैं कि दर्शकों को शामिल होने की मंजूरी मिलेगी। बाकी की चीजें यूएई सरकार पर निर्भर करती हैं।

वहीं, अगर रिपोर्ट्स की मानें तो यूएई सरकार ने आइपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों के दौरान 60 फीसदी दर्शकों को शामिल करने के लिए हरी झंडी दे दी है। उधर, बीसीसीआइ अधिकारी अरुण धूमल ने कहा कि आइपीएल 2022 में दो नई टीमें शामिल होंगी। उन्होंने कहा, “सभी अब आइपीएल को देखते हैं। हमें भरोसा है कि यह यूएई में भी उत्साहित टूर्नामेंट है। यह आखिरी सीजन है जहां आइपीएल में आठ टीमें होंगी। संभव है कि अगली बार से इसमें 10 टीमें होंगी। हम इस बारे में काम कर रहे हैं।”

नई टीमों के बारे में विस्तार से पूछे जाने को लेकर बीसीसीआइ के कोषाध्यक्ष ने टिप्पणी करने से मना कर दिया। धूमल ने भारत को लार्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत पर खुशी व्यक्त की। धूमल ने कहा, “हमारे पहले के रिकार्ड को देखते हुए यह बेहतरीन जीत थी। पहले हाफ में कुछ चुनौतियां थीं, लेकिन बाद में जिस तरह से मुहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने बल्ले और गेंद से योगदान दिया वो सराहनीय है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here