मोहाली. बंदूक की नोक पर एक युवक से गाड़ी छीनने का मामला सामने आया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। गांव मानकमाजरा का रहने वाला 26 वर्षीय हर्ष पुरानी कार की सेल-पर्चेज का काम करता है।
देर रात करीब 11:45 बजे वह सेक्टर 79-80 की डिवाइडिंग रोड पर आम खरीद रहा था। वह आम का सौदा ही कर रहा था कि पीछे से दो युवक आए। उन्होंने पहले तो हर्ष से मारपीट की और फिर बंदूक की नोक पर उसकी फोर्ड फीगो कार छीनकर फरार हो गए। इसके बाद हर्ष ने तुरंत पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू की।