लीची को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, जानिए इसके फायदे और नुकसान

0
117

पिछले साल बिहार में कई बच्चे चमकी बुखार का शिकार हुए थे। कहा गया कि यह बीमारी लीची खाने से हुई और लगभग 550 बच्चे इसकी चपेट में आए तथा 300 बच्चों की मौत हो गई थी। बिहार के मुजफ्फरपुर में सबसे ज्यादा मामले सामने आए थे। बच्चों को अचानक तेज बुखार आ रहा था और एक रात के बाद उन्हें संभाल पाना मुश्किल हो रहा था। बहरहाल, अब डॉक्टरों ने चमकी बुखार यानी एक्यूट इंसिफिलाइटिस सिंड्रोम को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उनका कहना है कि बच्चों की मौत लीची खाने से नहीं, बल्कि बैक्टीरिया के संक्रमण के कारण हुई थी।

बिहार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच के डॉक्टरों ने छह महीने की रिसर्च के बाद बताया है कि बच्चों की मौत स्क्रब टाइफस नामक बैक्टीरिया से हुई है। यह बैक्टीरिया चूहों और छोटे जानवरों में पाया जाता है और बच्चों में फैलता है।

इस तरह लीची को लेकर फैली गलतफहमी दूर हुई है, लेकिन इस फल को लेकर कुछ सवाल अब भी बाकी हैं। डॉ. लक्ष्मीदत्ता शुक्ला के अनुसार, लीची खाने के फायदे हैं तो नुकसान भी हैं। लीची में विटामिन सी, विटामिन बी6, नियासिन, राइबोफ्लेविन, फोलेट, तांबा, पोटेशियम, फास्फोरस, मैग्निशियम और मैगनीज जैसे खनिज पाए जाते हैं, लेकिन इसका अधिक सेवन शुगर का कारण बन सकता है। वहीं कुछ लोगों को इससे एलर्जी होती है।

लीची के फायदे
लीची के नियमित सेवन से कई तरह के फायदे होते हैं। यह पाचन के लिए अच्छी होती है। लीची का जूस पीने से बीमारियों से लड़ने की ताकत मिलती है। इसमें विटामिन सी होता है जो एंटीऑक्सिडेंट का काम करता है। लीची का नियमित सेवन कैंसर को दूर रखता है। लीची में कई ऐसे कार्बनिक यौगिक होते हैं जो कैंसर से बचाते हैं। लीची एंटीवायरल बीमारियों से बचाती है। साथ ही इसमें मौजूद पोटेशियम ब्लडप्रेशर को कंट्रोल करता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि ताजा लीची की तुलना में सूखी लीची में पोटेशियम की मात्रा अधिक होती है।

लीची का सेवन त्वचा के लिए भी फायदेमंद है। धूप में रहने से त्वचा लाल पड़ जाती है और सनबर्न के कारण जलन पैदा होती है। ऐसे घावों पर लीची का रस लगाया जाए तो तत्काल लाभ होता है। लीची का रस बालों पर लगाया जाए तो बाल तेजी से लंबे होते हैं और इनमें प्राकृतिक रूप से चमक आती है। लीची में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट कार्डियोवैस्कुर गुण हार्ट को मजबूत रखते हैं। जो बच्चे शुरू से लीची का नियमित सेवन करते हैं, उनकी आंखें खराब नहीं होती हैं।

लीची के नुकसान
डायबिटीज के मरीजों को लीची का सेवन संभलकर करना चाहिए। ज्यादा खाने से शुगर लेवल बढ़ सकता है। ज्यादा लीची खाने से गले में खराश हो सकती है, बुखार आ सकता है और नाक से खून भी बहना शुरू हो सकता है। इसके अधिक सेवन से शरीर में हार्मोन्स गड़बड़ा सकते हैं। गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को लीची से दूर करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here