आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की किडनी का ऑपरेशन पांच दिसंबर को सिंगापुर के अस्पताल में किया जाएगा. बुधवार को तेजस्वी यादव ने कुढ़नी में चुनाव प्रचार के दौरान इस बात की जानकारी दी है. तेजस्वी यादव ने कहा कि वह तीन दिसंबर को सिंगापुर जाएंगे. उनकी पिता और बहन की किडनी का ऑपरेशन है. बहन रोहिणी आचार्य ही लालू प्रसाद यादव को अपनी एक किडनी डोनेट कर रही हैं. ऑपरेशन की तमाम तैयारियां सिंगापुर में चल रही है. डेट्स को लेकर असमंजस थी जो अब दूर हो गई है.
रिपोर्ट्स की मानें तो तेजस्वी के साथ साथ तेज प्रताप यादव भी वहां जाएंगे. बीते शुक्रवार को ही लालू पत्नी राबड़ी और बड़ी बेटी मीसा भारती के साथ सिंगापुर गए हैं. तेजस्वी ने आज कुढ़नी में कहा कि लालू यादव यहां रहना चाहते थे, लेकिन वह इस समय सिंगापुर में हैं. पांच दिसंबर को गुर्दा प्रत्यारोपण के लिए उनका ऑपरेशन होगा. हालांकि उन्होंने मुझे आप सभी को संदेश देने के लिए कहा है कि वह भारतीय जनता पार्टी की हार चाहते हैं. उल्लेखनीय है कि इस सीट पर आरजेडी, बिहार सरकार का नेतृत्व कर रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी और सहयोगी जनता दल यूनाइटेड का समर्थन कर रही है. आगे तेजस्वी ने कहा कि लालू ने मुझे उनकी खराब स्वास्थ्य की याद दिलाने को कहा है. जो बीजेपी के बदले की राजनीति का कारण है. जिसने उन्हें लंबे समय तक जेल में बिताने को मजबूर किया है.