बिहार : पंचायत ने युवक को प्रेमिका से चप्पल से पिटवाया, थूक चटवाया

0
122

त्रिवेणीगंज के थलहा गढ़िया उत्तर पंचायत के बलजोरा स्थित खोरिया मिशन में पंचायत का एक तालिबानी फरमान सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। प्रेम-प्रसंग का आरोप लगाकर युवक के साथ पहले मारपीट की गई। इसके बाद उसे चप्पल पर थूक फेंककर चटवाया गया। वीडियो में मानव तस्करी का आरोप लगाते हुए युवक को प्रताड़ित किया जा रहा है।

वीडियो में लड़के का नाम अभिषेक बताया जा रहा है, जो लतौना मिशन के अलबर्ट का पुत्र है और दिल्ली में रहता है। पंचायत ने युवक से 10 हजार रुपए जुर्माना भी वसूल लिया। घटना 23 जून की है। प्रताड़ना के बाद युवक को मुक्त कर दिया गया, लेकिन पुलिस को सूचना नहीं दी गई। पीड़ित युवक का कहना है कि वह थाना इसलिए नहीं गया कि पुलिस भीड़ के आगे उसका भरोसा नहीं करती। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

क्या है वायरल वीडियो में

वीडियो में एक युवती एक लड़के के मुंह पर चप्पल मार रही है। भीड़ उसे और जोर से चप्पल मारने के लिए उकसा रही है। युवक पर लगातार चप्पल की बरसात हो रही है। पीछे से एक शख्स पूछ रहा है कि फिर आज के बाद से फिर किसी युवती को बुलाएगा? लड़का कहता है- नहीं। तुम फिर मैसेज करेगा? लड़का फिर ना में जवाब देता है।

युवक शादीशुदा, भाई की मौत के बाद भाभी से की शादी
वीडियो में जो लड़की चप्पल से मारती दिख रही है, उसके परिजनों का दावा है कि अभिषेक उसके घर के नंबर पर मैसेज करता था और फोन पर युवती से बातचीत भी होती थी। घटना से 5-6 दिन पूर्व अभिषेक के बुलावे पर युवती उससे मिलने बाजार गई थी। दोनों शादी के लिए भी तैयार हो गए। पर पता चला कि अभिषेक शादीशुदा हैै। भाई की मौत के बाद उसकी पत्नी से कोर्ट में शादी कर चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here