बिहार : तेजस्वी यादव ने दस हजार और नौकरी देने का किया ऐलान

0
118

बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रोजगार के मसले पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर रविवार को फिर हमला किया। भाजपा द्वारा रोजगार दिए जाने से जुड़े एक सवाल के जवाब में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि लगता है कि बीजेपी वालों को गिनती नहीं आती है। बिहार में महागठबंधन की सरकार आने के तीन महीने के अंदर ही नियुक्ति पत्र बंटने शुरू हो गए हैं। तेजस्वी ने कहा कि 16 नवंबर को हमारी सरकार और 10 हजार लोगों को नौकरी देने जा रही है। तेजस्वी ने कहा कि केंद्र सरकार ने आठ साल में हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वादा था। उन्होंने भाजपा से स्वाल किया है कितनी नौकरी अबतक दी गई। तेजस्वी ने कहा कि अपनी कमियां छिपाने के लिए भाजपा वाले मुद्दे से भटका रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता बीजेपी की सच्चाई जान चुकी है।

बिहार पुलिस के लिए चुने गए करीब साढ़े दस हजार पुलिसकर्मी वर्किंग यूनिफार्म में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों नियुक्ति पत्र लेंगे। सभी को टेरीकाट का खाकी शर्ट-पैंट पहनकर पटना आने का आदेश दिया गया है। कार्यक्रम का आयोजन गांधी मैदान में 16 नवंबर को होगा। पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश के अनुसार, 2213 दारोगा और सार्जेंट की वर्दी एक जैसी होगी। यह सभी खाकी शर्ट-पैंट के अलावा भूरे रंग का यूनिफार्म जूता, खाकी मोजा, चमड़े का भूरा बेल्ट, बिहार पुलिस का लोगो, हिंदी और अंग्रेजी में लिखे नेम प्लेट, बैरेट कैप आदि पहनकर आएंगे। वहीं सिपाही के लिए खाकी शर्ट-पैंट के साथ चमड़े का काला जूता और उजला मोजा के साथ खाकी वेब बेल्ट रहेगा। सिपाहियों की बैरेट टोपी अलग-अलग रंगों की होगी। जिला बल के जवानों के लिए लाल, सैन्य पुलिस के लिए हरा और रेल पुलिस को बैंगनी टोपी लगाकर नियुक्ति पत्र लेने आना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here