बेतिया में मंगलवार दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी। सहायक विद्युत अभियंता विकास कुमार ने बताया कि विद्युत आपूर्ति का लोड अधिक बढ़ गया है। ऐसे में नौतन सब स्टेशन में नया ब्रेकर लगाने का कार्य किया जा रहा है। इसी कारण 13 दिसंबर यानी मंगलवार को नौतन सबस्टेशन से मिलने वाले विद्युत आपूर्ति दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक पूरी तरह से ठप रहेगी। बता दें कि मंगलवार को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक सहायक विद्युत अभियंता विकास कुमार के देख रेख में जेई एवं विद्युत कर्मियों द्वारा नौतन सब स्टेशन में नया ब्रेकर लगाने का कार्य किया जाएगा। ताकि विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति सुचारू ढंग से उपलब्ध कराया जा सके।
बता दें कि बेतिया के नौतन विद्युत सब स्टेशन से ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति होती है। ऐसे में 13 दिसंबर यानी मंगलवार को 2 घंटे की बिजली कटौती के कारण बिजली उपभोक्ताओं के लिए काफी परेशानी भरा होगा। लोगों की पूरी दिनचर्या बिजली नहीं होने पर एक तरह से ठप हो जाती है। लगातार 2 घंटे की बिजली कटौती का असर ग्रामीण इलाके में दिखेगा।
जानिए नौतन के किन इलाकों में नहीं रहेगी बिजली
- खड्डा पंचायत
- सनसरैया पंचायत
- पूर्वी नौतन पंचायत
- पश्चिमी नौतन पंचायत
- धूमनगर पंचायत
- बैकुंठुआ पंचायत
- मरूहा पंचायत
- उत्तरी तेलुहा पंचायत
- पूर्वी तेलुहा पंचायत
- मंगलपुर गुदरीया पंचायत
- मंगलपुर काला पंचायत
- दक्षिण तेलुहा पंचायत
- श्यामपुर कोतरहा पंचायत