मेरठ : भाजपा प्रत्याशी ने प्रधान के बेटे की गोली मार हत्या की; जिपं उपचुनाव में बूथ कैप्चरिंग पर हुआ था विवाद

0
120

मेरठ. यहां जिला पंचायत सदस्य के उपचुनाव में मतदान के दौरान विवाद होने पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी ने एक प्रधान के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। शुरुआती विवाद बूथ कैप्चरिंग को लेकर होना सामने आया।

मेरठ के परिक्षितगढ़ थाना क्षेत्र में जिला पंचायत के वॉर्ड 34 में सदस्य पद को लेकर उपचुनाव था। शनिवार को मतदान हो रहा था। इसी दौरान भाजपा समर्थित प्रत्याशी विजय धामा का बली के प्रधान कालूराम के पुत्र से विवाद हो गया।बात इतनी बढ़ी कि विजय धामा ने युवक को गोली मार दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

युवक की हत्या से बली गांव के लोगों के बीच आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और हंगामा करने लगे। इस दौरान पथराव और फायरिंग भी हुई। सूचना पाकर एसपी देहात अविनाश पांडेय समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here