- CN24NEWS-29/06/2019
- कष्ट निवारण समिति की बैठक में भाजपा मंत्री ने अफसरों और पुलिस कर्मियों को लताड़ लगाते हुए ऐसे-ऐसे डायलॉग सुनाए, सुनकर सभी हैरान रह गए। अपने रौद्र रूप और हाथों हाथ न्याय दिलवाने के लिए मशहूर हरियाणा के स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री अनिल विज ने कष्ट निवारण समिति की बैठक के दौरान पुलिस कर्मियों को जमकर लताड़ा। पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी जमकर भड़के।
उन्होंने तत्काल प्रभाव से दो एएसआई को सस्पेंड किया और एक इंस्पेक्टर को 150 किलोमीटर दूर ट्रांसफर कर दिया। इतना ही नहीं एक मामले में उन्होंने पुलिस अधिकारी को अपना पर्सनल मोबाइल नंबर देकर कहा कि शाम तक मामले की जांच करके कार्रवाई की रिपोर्ट उनके पास व्हाट्सएप पर भेज दें। इस दौरान उन्होंने हुड्डा विभाग द्वारा बरती गई लापरवाही और मनमानी पर एक एसडीओ और एक जेई को भी सस्पेंड किया।
पीड़ित को विभाग पर हर्जाने का केस करने तक की सलाह दी। इसके अलावा उन्होंने विभाग को उसके नुकसान की भरपाई करवाने के आदेश दिए। इस दौरान मंत्री की न्याय प्रणाली के साथ उनके डॉयलाग के भी चर्चे रहे। गांव पाथरी निवासी राधा रानी की शिकायत पर सुनवाई करते हुए मंत्री ने पुलिस अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने डीएसपी को अपना पर्सनल नंबर देकर कहा कि मुझे संबंधित आरोपियों के खिलाफ एफआईआर करके व्हाट्सएप पर मैसेज करें।
वहीं इस मामले में उन्होंने तत्कालीन एसएचओ महेंद्र को सस्पेंड कर दिया। एएसआई कप्तान सिंह का घर से 150 किलोमीटर दूर ट्रांसफर कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं लोगों को ऐसे रोने नहीं दूंगा, डर कर जीने नहीं दूंगा, मैं अनिल विज हूं।
हाथ जोड़कर बोले, लंका में सभी 52 गज के