बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा की जान पर खतरा, बचाने निकली फैन से ठगे गए 50 लाख

0
123

बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के एक फैन पेज पर 50 लाख रुपये से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है। मीनू वसुदेव नामक एक महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आरोप लगाया है कि अलीजा और हुस्ना परवीन नाम के दो व्यक्तियों ने उन्हें यकीन दिलाया कि सिद्धार्थ मल्होत्रा की जान खतरे में है।

कियारा आडवाणी से खतरा?
मीनू ने बताया कि उन्हें विश्वास दिलाया गया कि सिद्धार्थ मल्होत्रा को उनकी पत्नी कियारा आडवाणी से खतरा है। मीनू के अनुसार, उन्हें बताया गया कि कियारा ने सिद्धार्थ के परिवार को धमकी देकर जबरदस्ती शादी की है। साथ ही, कियारा पर सिद्धार्थ के साथ धोखाधड़ी और काला जादू करने का भी आरोप लगाया गया। फेक पीआर टीम और पैसे की ठगी मीनू ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से सिद्धार्थ मल्होत्रा के फैन पेज, @SidMalhotraNews, पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने चैट के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए बताया कि कैसे अलीजा ने उन्हें झूठी कहानियां सुनाकर फंसाया। मीनू को दीपक दुबे नाम के एक व्यक्ति से मिलवाया गया, जो खुद को सिद्धार्थ मल्होत्रा की पीआर टीम का सदस्य बताता था।

पैसे वसूली की कहानी
मीनू से लगातार पैसे वसूले जाते रहे, सिद्धार्थ मल्होत्रा से बात करवाने और इनसाइड जानकारी देने के नाम पर। यहां तक कि मीनू को सिद्धार्थ को एक हैम्पर देने के लिए भी पैसे दिए गए, लेकिन बाद में पता चला कि वो सिर्फ एक फोटोशॉप था।

फैन्स का गुस्सा
इस घटना के सामने आने के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा के कई फैन्स नाराज हैं और मीनू की पोस्ट्स को शेयर कर रहे हैं ताकि सिद्धार्थ मल्होत्रा को इस ठगी के बारे में जानकारी हो सके।

सिद्धार्थ मल्होत्रा की प्रतिक्रिया
सिद्धार्थ मल्होत्रा की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

सिद्धार्थ का फिल्मी सफर
सिद्धार्थ मल्होत्रा आखिरी बार मार्च में रिलीज हुई फिल्म ‘योद्धा’ में नजर आए थे। उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी। सिद्धार्थ ने अभी तक अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here