बॉलीवुड : कभी हां कभी ना को दोबारा बना सकते हैं शाहरुख, वेब सीरीज को लेकर भी चल रही है चर्चा

0
116

बॉलीवुड डेस्क. 1994 में आई शाहरुख खान की फिल्म कभी हां कभी ना एक बार फिर बनाई जा सकती है। इस फिल्म को शाहरुख के करिअर की बेहतरीन फिल्मों में गिना जाता है। खुद शाहरुख भी यह मानते हैं। इस फिल्म का निर्देशन कुंदन शाह ने किया था। निर्माण विक्रम मेहरोत्रा ने किया था।

राइट्स खरीदने के लिए मकर्स में मची होड़

रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख समेत कई मेकर्स फिल्म के मेकिंग राइट्स खरीदने की जुगत में लगे हुए हैं। पिछले कुछ महीनों से कई मेकर्स इस क्लासिक कल्ट के राइट्स खरीदने के लिए प्रोडक्शन हाउस के चक्कर काट रहे हैं। वहीं कुछ रिपोर्ट्स ऐसी भी सामने आ रही हैं कि शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज इस फिल्म प्लॉट लाइन पर वेब सीरीज बनाने की प्लानिंग कर रही है। इस वेब सीरीज को शाहरुख केवल प्रोड्यूस करेंगे। इसमें यंग एक्टर्स को लिया जाएगा।

फिलहाल रेड चिलीज ने नहीं की पुष्टि

फिलहाल रेड चिलीज ने इस पर फिल्म या वेब सीरीज को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है। रेड चिलीज इस समय दो वेब सीरीज बना रही है। अगर सब ठीक रहा तो जल्द ही वेब सीरीज के जरिए कभी हा कभी ना का जादू दोबारा जगाया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here