बॉलीवुड डेस्क. विकी कौशल इन दिनों शूजित सिरकार की फिल्म उधम सिंह में टाइटल रोल प्ले कर रहे हैं। पिछले हफ्ते मेकर्स ने अनाउंसमेंट की है कि यह फिल्म अगले साल 2 अक्टूबर को रिलीज होगी। अब सुनने में आ रहा है कि इसी दिन टाइगर श्रॉफ स्टारर रेम्बो का हिंदी रीमेक भी रिलीज हो सकता है। सिल्वेस्टर स्टैलोन स्टारर हॉलीवुड की इस सुपरहिट फिल्म का रीमेक सिद्धार्थ आनंद बना रहे हैं। इस फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट दो साल पहले हुई थी पर टाइगर दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी थे इसलिए इस फिल्म पर काम नहीं कर पाए।
दो और फिल्में हो सकती हैं रिलीज
अब सिद्धार्थ ने क्लीयर किया है कि वो अगले साल जनवरी में इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे और इसे 2 अक्टूबर को रिलीज करेंगे। इन दोनों फिल्मों के अलावा अगले साल 2 अक्टूबर को ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर अनटाइटल्ड फिल्म के साथ ही सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतरिया स्टारर मरजावां भी रिलीज हो सकती है।