खेल डेस्क. खेल मंत्री किरण रिजिजू ने ट्विटर पर भारतीय महिला बॉक्सर मैरी कॉम के साथ वाला एक वीडियो शेयर किया। बॉक्सिंग रिंग में ओलिंपिक में रजत पदक विजेता मैरी कॉम बार-बार रिजिजू को लड़ने की चुनौती दी, लेकिन वे लगातार पीछे हटते रहे। रिजिजू ने कहा कि मैरी कॉम से मार खाने से डर रहा था, इसलिए बहाना बनाते हुए कहा कि मैं महिलाओं से नहीं लड़ता।
रिजिजू ने गुरुवार को ट्वीट किया, ‘‘6 बार की विश्व चैम्पियन मैरी कॉम बार-बार कह रही थीं कि आओ, आओ मुझसे लड़ो। मैं भयभीत हो गया था, इसलिए मैंने एक बहाना बनाया। मैंने उनसे कहा कि मैं महिलाओं के साथ नहीं लड़ता।’’
Six times World Boxing Champion and India's pride, Mary Kom kept saying; Come on, come on, let's fight!
I was so scared that I had to take an excuse. So I said, "I don't fight with women"😊 @MangteC pic.twitter.com/vjoKvJEXq9— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) June 27, 2019
रिजिजू ने खिलाड़ियों को मिल रही सुविधाओं का हाल जाना
हाल ही में रिजिजू ने दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने बॉक्सिंग, साइक्लिंग और जिम्नास्किटक के खिलाड़ी और कोच से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने यह जाना कि खिलाड़ियों को प्रधानमंत्री इंडिया कार्यक्रम के तहत दी जाने वाली सुविधाएं मिल रही हैं या नहीं।