चंडीगढ़ : 4 माह से चल रही थी बिट्‌टू की हत्या की साजिश, जांच में सामने आए तथ्य

0
85

चंडीगढ़. बरगाड़ी बेअदबी के आरोपी मोहिंदर पाल बिट्‌टू की नाभा जेल में हत्या मामले में एसआईटी की जांच लगभग पूरी हो चुकी है। एसआईटी जल्द इसे सीएम को सौंपेगी। पता चला है कि एसआईटी की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बिट्टू की हत्या की साजिश करीब 4 महीने पहले से ही रची जा रही थी। उसकी हत्या के पीछे रेडिकल ग्रुप्स के सदस्य को मास्टर माइंड माना जा रहा है।

 

संबंधित आरोपियों का जेल में अक्सर आपस में टकराव होता रहता था। बिट्‌टू भी डेरा प्रेमी और बेदअबी का आरोपी था। जेल में उसकी भी कई लोगों से अनबन थी। जानकारी संबंधित जेल के प्रशासनिक अफसराें को थी। एसआईटी चीफ एडीजीपी  एडीजीपी ईश्वर सिंह ने बताया कि केस की अभी गहनता से जांच चल रही है। जांच पूरी कर जल्द सीएम को रिपोर्ट सौंपेंगी।
कैदियों को अलग बैरकों में रखने की सिफारिश : एसआईटी यह भी सिफारिश कर सकती है कि खूंखार अपराधियों और ऐसे कैदियों को अलग-अलग बैरक में रखा जाए। इससे जेेल में ऐसी घटनाओं को रोका जा सकेगा। इनमें खासतौर पर डेरा प्रेमियों व सिख संगठनों सूबे में कुल 27 जेलें हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here