नवरात्रि के दूसरे दिन CM मनोहर लाल कालका के प्रसिद्ध चंडी देवी मंदिर में पहुंचे। वहां उन्होंने देवी के चरणों में शीश नवाया। साथ ही परिसर में हो रहे हवन-पूजन में शामिल हुए। उन्होंने मंदिर प्रबंधन के लोगों से बातचीत की। मनसा देवी मंदिर सहित कालका के मंदिरों में 24 घंटे में भक्तों ने 22 लाख रुपए का चढ़ावा चढ़ाया।
हरियाणा की लेडी गवर्नर बंडारू वसंधा ने पहले नवरात्रि पर रविवार को मनसा देवी मंदिर में देवी के दर्शन किए। पूजा अर्चना करके आशीर्वाद लिया। इससे पहले विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता भी मंदिर पहुंचे और देवी की विधिवत पूजा अर्चना की। इस अवसर माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल भी मौजूद रहे। नवरात्रि के मौके पर कालका-पिंजौर के प्रसिद्ध देवी मंदिरों में लगभग 22 लाख रुपए का चढ़ावा चढ़ा। मनसा देवी मंदिर में 18 लाख के करीब चढ़ावा भक्तों ने चढ़ाया, जबकि कालका काली माता मंदिर में 4 लाख का चढ़ावा चढ़ा।