चंडीगढ़ : बठिंडा में माल गोदाम के पास चिट्‌टे का टीका लगा युवक का शव मिला

0
117

चंदन ठाकुर | बठिंडा . रेलवे के माल गोदाम के पास सोमवार को चिट्टे का टीका लगा युवक का शव बरामद हुआ। बाजू में टीके का निशान था और मुंह से झाग निकल रही थी। सोमवार को 8 बजे के करीब सहारा जनसेवा को सूचना मिली कि माल गोदाम के अंतिम छोर के पास एक युवक की लाश पड़ी है। संस्था के वर्कर टेक चंद, जग्गा व हरबंस सिंह तथा गुरबिंद्र बिंदी मौके पर पहुंचे और तो देखा कि वहां दीवार के साथ एक युवक मृतक पड़ा था। पास दो चिट्टे इंजेक्शन की सीरिंज भरी पड़ी थी तथा उसका मोबाइल कुछ दूरी पर पड़ा था। जेब में 7300 रुपए व मोबाइल मिला। हाथ में सोनी गुदा हुआ है। जीआरपी इंचार्ज कशवंत सिंह ने कहा कि मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर युवक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

तस्करों को पकड़ने का अभियान जारी : एसएसपी डाॅ. नानक सिंह हाल ही में जारी एक प्रेस बयान में कह चुके हैं कि पुलिस ने कई तस्करों को पकड़कर जेल भेजा है और आगे भी धरपकड़ जारी है। लेकिन चिंता की बात है यह है कि पुलिस नशा तस्करों को हर रोज पकड़ रही है इसके बावजूद नशे की बिक्री जारी है। एसएसपी का कहना है कि पुलिस के अलग-अलग विंग पंजाब सरकार के नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत नशा बेचने वालों को जेल में भेजने के लिए लगातार काम कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here