पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र का आज दूसरा दिन है और हंगामा होने की आशंका बरकरार है, क्योंकि AAP द्वारा सेशन के पहले दिन गवर्नर को बताए बिना विश्वास प्रस्ताव लाया गया। इसके बाद भाजपा विधायकों ने सेशन से वॉक आउट किया था। विरोध व शोर-शराबा करने पर सभी कांग्रेसी विधायकों को 27 सितंबर के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। सेशन के दूसरे दिन भी विपक्षी दलों द्वारा AAP का विरोध किए जाने की बात कही गई है। साथ ही CM के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाने की मांग की। कांग्रेसी से नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि CM मान गवर्नर को बिना बताए सेशन के पहले ही दिन विश्वास प्रस्ताव लाए, जबकि AAP द्वारा पंजाब गवर्नर को GST, बिजली और पराली के मुद्दों पर सेशन में चर्चा करने का एजेंडा बताया गया था।
सेशन के पहले दिन CM भगवंत मान ने कांग्रेस की पूर्व सरकार पर भाजपा को लोट्स ऑपरेशन में साथ देने के आरोप लगाए थे। उन्होंने चरणजीत सिंह चन्नी के कार्यकाल के अंतिम दिनों की कार्रवाई पर सवाल खड़े करके उनके गायब होने की बात कही थी। अपने जवाब में चरणजीत सिंह चन्नी ने अमेरिका में इलाज करवाने व थीसिस पूरी करना बताया और कहा कि 24 घंटे में उनसे कभी भी फोन पर संपर्क कर सकते हैं। AAP आज सत्र की कार्यवाही के दौरान GST, बिजली और पराली के मुद्दों पर चर्चा कर सकती है, लेकिन इन मुद्दों पर चर्चा हो सकेगी या नहीं, इसका पता सेशन की कार्यवाही शुरू होने पर ही लगेगा, क्योंकि सेशन के हंगामेदार रहने की आशंका बरकरार है। सेशन की कार्यवाही सुबह 2 बजे से शुरू हो जाएगी। इससे पहले AAP के सभी विधायकों समेत CM पंजाब और अन्य सभी विधायकों के अलावा कांग्रेस और भाजपा के विधायक भी पहुंच जाएंगे।