चंडीगढ़ युवा कांग्रेस ने केंद्र पर साधा निशाना

0
72

कोरोना से देशभर में मौतों के मामले में डब्ल्यूएचओ ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है। वहीं, इस रिपोर्ट के जारी होने के बाद राजनीतिक हलचल भी बढ़ गई है। क्योंकि विरोधी दल केंद्र सरकार पर इस रिपोर्ट का हवाला निशाना साध रहे हैं। चंडीगढ़ युवा कांग्रेस ने भी इसको लेकर सवाल किए हैं।

 

चंडीगढ़ युवा कांग्रेस के अध्यक्ष व युवा नेता मनोज लुबाना ने आज पार्टी कार्यालय सेक्टर-35 स्थित कांग्रेस भवन में एक प्रेस कांफ्रेंस कर WHO की हाल ही में आई रिपोर्ट पर सरकार पर निशाना साधा है। मनोज लुबाना ने कहा की सरकार आज तक कोरोना से मरने वालों की संख्या पर झूठ बोलती रही है। हर जगह समाज में चर्चा रही कि सरकार मृतकों की संख्या पर झूठ बोल रही है लेकिन सरकार कम आंकड़े बताकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ती रही। दूसरे देशों में लोग ऑक्सीजन और दवाइयों की कमी से नहीं मरे, लेकिन केंद्र सरकार कोरोना की रोकथाम में पूरी तरह विफल रही है।

मनोज लुबाना ने कहा कि डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के मुताबिक देश में 47 लाख से ज़्यादा लोगों की मौत कोरोना से हुई है। कोरोना से पूरे विश्व में सबसे ज़्यादा लोग भारत में मरे हैं। रिपोर्ट के अनुसार जहां पूरे विश्व में मौतें लगभग 1.5 करोड़ मौतें हुई हैं, जिनमें से एक तिहाई सिर्फ हमारे देश हुई हैं।

लुबाना ने मांग की कि सरकार को अब कम से कम मानवता के लिए जो लोग मरे हैं उनका सही आंकड़ा प्रस्तुत करना चाहिए और मृतक के परिवारों को चार लाख रुपये मुआवजा भी देना चाहिए। यदि ऐसे नहीं होता है तो मजबूरन हमें आंदोलन करना पड़ेगा। सेक्टर-35 कांग्रेस भवन में हुई प्रेस वार्ता के दौरान नवदीप सिंह, उमेश जप्पी, यतिन मेहता, अंकुर सिंह, हरमन और नितिन कंवर भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here